211500 रुपए सट्टा पट्टी के साथ ₹35000 नकदी, 1 LED TV, 2 नग मोबाइल किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा जिले में अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में अवैध सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि निखिल सिंह नाम का व्यक्ति अपने दोस्त सुमित लानवानी के साथ अपने घर में आईपीएल के होने वाले मैच में सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के द्वारा निखिल सिंह के घर पहुंच कर घर के अंदर में एलइडी टीवी में आईपीएल का मैच देखते हुए निखिल सिंह एवं सुमित को आईपीएल के मैच में सट्टा खेलाते रंगे हाथ रेड किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी सेटअप बॉक्स, 2 नग लावा कंपनी का मोबाइल जिसमें सट्टा संबंधी बातचीत करते,2 नग कॉपी जिसमें ₹211500 का सट्टा पट्टी लिखा हुआ एवं नकदी रकम ₹35000 जप्त किया गया।आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा (क) जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक सनत सोनवानी नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, स. उ. नि. गणेशराम महिलांगे, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, विमलेश भगत,आरक्षक गंगाराम, योगेश राजपूत, आशीष सिंह, वीरेंद्र पटेल, विकास कोसले एवं महिला आरक्षक प्रतिभा राय की सक्रिय भूमिका रही।