कई बार आप किसी बड़ी जगह जाते हैं तो जूते बाहर उतारे होते हैं लेकिन जूते उतारते ही आपके पैर से ऐसी तेज दुर्गंध आती है कि वहां मौजूद सभी लोग अपनी नाक सिकोड़ने लगते हैं और आपको उस समय शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है।
लेकिन अगर आपको शर्मिंदा होने से बचना है तो आपको कुछ उपाय अपनाने चाहिए जिससे आपके पैरों से दुर्गंध नहीं आएगी। साफ तौर पर इसकी वजह साफ- सफाई में कमी होना तो होता ही है लेकिन कई दफा साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखने के बाद भी इस परेशानी से निजात नहीं मिलती। ऐसे में यह खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।
साफ- सफाई के लिए जरूर करें ये काम
इस बात का ध्यान रखें अगर रोज सॉक्स एक ही पहनी जाए तो बैक्टीरिया अपना घर बनाएंगे ही। इसलिए एक अच्छी आदत में अपनी सॉक्स रोज़ बदलना शुरू कर दें। इसके साथ ही जूते पहनते वक्त कोशिश करें कि पैर गीले ना हों। गीले होने पर पहले पैरों को पोंछ लें उसके बाद ही फ्रेश सॉक्स के साथ जूते पहने।
जूतों को रखने के लिए जगह हो सही
जूतों को हमेशा ठंडी जगह रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल जूतों में नमी की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं। इसलिए जूतों के लिए कोई ऐसी जगह चुनें जो ठंडी हो।
जूतों के साथ सॉल का भी रखें ख्याल
जब भी आप अपने जूतों को वॉश करें तो इसके अंदर सॉल को भी धोएं। नए जूते खरीदते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि सॉल वॉशेबल हो ताकि इन्हें आसानी से रिमूव कर धोया जा सके।
खूशबू से महकाएं पैर
डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो कपड़ों ही नहीं अपनी सॉक्स और पैरों पर भी इसका इस्तेमाल करें। पैर भी शरीर का अंग हैं इसलिए परफ्यूम का इस्तेमाल पैरों पर करने में कोई बुराई नहीं है।