नई दिल्ली – मटन से भी ताकतवर है ये अनूठा फल, बुढ़ापा झटपट कर देगा गायब 75 की उम्र में भी करेंगे दौड़-भाग…ये एक ऐसा अनोखा फल है जो आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाएगा इस फल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है क्योंकि यह एक जंगली फल है लेकिन आज के समय किसान भी इस फल की खेती करने के ओर आकर्षित हो रहे है और मुनाफा भी जबरदस्त कमा रहे है आईये जानते है विस्तार से।
फायदे जानकर रह जायेगे आप भी दंग
दरसल इस फल का नाम मकोय है इसके फायदों के कारण लोग आज कल बाजार में भी इसे हर तरह खोजते है और इसकी डिमांड करते है, सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने, किडनी, सूजन, बवासीर, दस्त या कई प्रकार के चर्म रोग के उपचार में मकोय का सेवन से लाभ पहुंचाता है। मकोय की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो मकोय के काढ़े का सेवन नियमित रूप से करता है उसके लीवर को काफी फायदा मिलता है। इसलिए ही जब किसी को लीवर से जुड़ी बीमारी या फिर पीलिया हो जाता है तो उसे मकोय का काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है, आप इसका सेवन अपने डॉक्टर की सलाह लेकर आसानी से कर सकते है।
इस तरह खेती कर कमायेंगे लाखों का मुनाफा
इस फल की खेती करने के लिए मकोय पौधों को खेत में तैयार किये गड्ढो में लगाया जाता है, मकोय की खेती मिश्रित खेती की तरह की जाती है, इसलिए इसके पौधों को मकोय के फल आने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है, उत्तर-प्रदेश ज्यादातर उगाया जाता है जिससे इनकी पैदावार और भी ज्यादा होती है, यदि आप भी इसकी खेती करते है तो आप तो आपको महीने का कम से कम 78 से 80 हजार का मुनाफा देखने की मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी हो जाएगी।