दमोह बीना रेलखंड के पास पथरिया स्टेशन के पास कामायनी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। ट्रेन के एसी कोच के बोगी बी 1 कोच के नीचले हिस्से में आग लगी थी। आग की जानकारी लगते ही पथरिया स्टेशन के पास आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल कोई जनहानी की खबर सामने निकल कर सानने नहीं आई है। आग लगने के कारण ट्रेन के बाकि कोच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना के चलते कामायनी एक्सप्रेस दमोह 2 घंटे लेट पहुंची।