नई दिल्ली: अभी हाल ही में सनी देओल की नई मूवी गदर-2 आई है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अभी तक इसने करीब 336 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, लेकिन इस बीच सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर खबर सामने आई है.बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित उनके 55 करोड़ रुपये का बंगला नीलाम होने जा रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में विज्ञापन निकाला है, जिसमें अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम पर 55 करोड़ रुपये का बंगला है और इसे 25 सितंबर 2023 को नीलाम करने की बात कही गई है. यह घर सनी विला के नाम से जाना जाता है और यह गांधी ग्राम रोड़ नॉर्थ मुंबई में स्थित है.
गदर फेम सनी देओल ने मुंबई के इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देना था, जिसे वह अभी तक चुका नहीं पाए. ऐसे में बैंक ने विज्ञापन के जरिए इसकी नीलामी की जानकारी दी है. इसकी नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है.