नई दिल्ली:- फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था.
कोर्ट ने कहा सिर्फ एक्टर होने की वजह से अल्लू की व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं छीनी जा सकती.
गौरतलब है कि मृत महिला के पति ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद केस वापस लेने की बात कही. 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को देखने के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई.
39 साल की महिला रेवती की दम घुटने से मौत हो गई और उनके 9 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत महिला की फैमिली की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज