मध्यप्रदेश। लगातार तीन बार से खंडवा के विधायक रहे भाजपा के देवेंद्र वर्मा दशहरा मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच अपना दर्द छिपा न सके और फफक कर रो पड़े. समर्थक उनके आंसू पोछते नजर आए. हालांकि, वर्मा ने अपना टिकट कटने पर कोई बागी तेवर तो नहीं दिखाए लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया कि तमाम सर्वे रिपोर्ट पॉजिटव होने, कोई गंभीर आरोप या शिकायत न होने के बावजूद उनका टिकट क्यों काटा? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के विरोध के चलते उनका टिकट कटा है लेकिन उन कुछ लोगों पर उनके कार्यकर्ताओं की संख्या भारी है.
खंडवा में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थकों के लिए दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया. टिकट कटने के बाद वर्मा पहली बार सार्वजनिक मंच पर उपस्थित हुए और अपने मन की बात भी कही. एक निजी परिसर में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकठ्ठा हुए. जिसे उनके शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस कार्यक्रम में मंच ने पार्टी के निर्णय पर सवाल जरूर उठाए गए लेकिन तेवर बग़ावती नहीं थे.
दरअसल, टिकट कटने के बाद विधायक वर्मा को भी अंदेशा था कि इस कार्यक्रम में बहुत से लोग कन्नी काट सकते हैं. उपस्थिति बहुत कम हो सकती है. लेकिन यहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा और उनके प्रति उनका प्रेम देखकर वे भाव-विह्वल हो गए और अपने आंसू बहने से नहीं रोक पाए और उनका गला भी भर गया