बिनोद गुप्ता अंबिकापुर
सरगुजा। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को मुखबीर से सुचना मिली की मरीन ड्राइव तालाब के पास दो व्यक्ति अवैध नशीला टेबलेट रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है,जो तत्काल संदेहियो की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अभिषेक बारी एवं यश बरवा निवासी अंबिकापुर का होना बताएं, जो गवाहों की उपस्थिति मे संदेहियो की तलाशी ली गई, जो संदेहीयों के कब्जे से 540 नग ALPRASAFE 0.5 अवैध नशीला टेबलेट मिला, कुल जुमला 1215.00 रुपये का जप्त किया गया,जो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली मे सदर धारा का अपराध पंजिबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया।
सरगुजा पुलिस के द्वारा ऐसे क्षेत्र जहां नशे की खपत हो रही है, उनकी पहचान कर तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्री भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक सुरजन पोर्ते, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, धीरज सिंह शामिल रहे।