कोरबा/ जिला कलेक्टर कोरबा संजीव झा एवम पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया , इस दौरान कैदियों के बैरक,महिला बैरक, मोर्चा,भोजनालय,अस्पताल आदि का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर संजीव झा ने जेलर विजयानंद सिंह से कैदियों के कोविड समय से बंद ट्रेनिंग को पुनः संचालित करने व अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जेल सुरक्षा का जायजा लेते हुए लाइटिंग को बेहतर करने को कहा और अलार्म, मोर्चा, संतरी ड्यूटी आदि के बारे में निर्देश दिया। जेल में निरूद्ध आदतन अपराधियों को फटकार भी लगाई ।
