रायपुर। छत्तीसगढ़ के साथ देशभर में चर्चित जुड़वां भाइयों की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बलौदाबाजार के खैन्दा गांव के रहने वाले शरीर से जुड़े जुड़वां भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत को कई लोग आत्महत्या बता रहे हैं। जबकि कई लोग मौत पर संदेह भी जता रहे हैं। अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से दोनों भाइयों को काफी दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते थे। इधर जुड़वां भाइयों की मौत के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले के शिवराम और शिवनाथ सोशल मीडिया में काफी चर्चित थे। हाल ही में दोनों की पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भराने के दौरान का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। घर के लोगों का यह भी कहना है कि एक दिन पहले दोनों को बुखार था, लेकिन अचानक से हुई मौत के बाद पूरा मामला ही संदिग्ध हो गया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया था रिसर्च
शिवराम और शिवनाथ जुड़वा भाइयों की स्टोरी कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शो में चली थी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन भाइयों पर रिसर्च भी किया था। कई बार दोनों को शरीर से अलग करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन शरीर की बनावट की जटिलताओं की वजह से उन्हें अलग नहीं किया जा सका।