नई दिल्ली : अंग्रेजी में क्लिटोरिया टर्नेटिया कहा जाने वाला अपराजिता के फूल भारत में विशेष रूप से पूजा पाठ में इस्तेमाल किए जाते हैं. यह एक प्रोटीन युक्त पौधा है जिसे कम लागत पर उगाया जा सकता है. यह पौधा गर्मी के महीनों में तेजी से बढ़ता है और 19-28 डिग्री सेल्सियस मौसम में बेहतर जीवित रहता है, जहां वार्षिक वर्षा 700 मिमी से 1500 मिमी तक होती है. आज हम इस आर्टिकल में इस पौधे की कैसे देखभाल करने चाहिए जिससे बगिया इस फूले से गुलजार हो जाए तो आइए जानते हैं.
कैसे करें अपराजिता प्लांट की केयर
- आप चाहते हैं कि अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल लगे रहे तो फिर आप किचन से हल्दी लीजिए फिर उसे पौधे की जड़ो में छिड़क दीजिए.
- वहीं, आप पौधे की समय-समय पर अच्छे से गुड़ाई और छंटाई करेंगे तो इससे भी फूल अच्छे से खिलते हैं और पौधे की भी सेहत अच्छी रहती है. वहीं, आप पौधे में जो पत्तियां और फूल सूख गए हैं उन्हें तुरंत हटा दीजिए.
अपराजिता फूल के हेल्थ बेनेफिट्स
- आप इस फूल की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. इससे तेजी से वजन घटता है. कोलेस्ट्रोल कम करने में भी यह चाय बहुत मदद करती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करती है. रेगुलर पीरियड जिनके नहीं है उनके लिए भी यह चाय बहुत लाभकारी है.