नई दिल्ली:- वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड की अहमियत बढ़ गई है. क्रेडिट कार्ड से लोगों को ढेर सारी सुविधाएं मिलती है, जिस वजह से क्रेडिट कार्ड की मांग बढ़ती जा रही है. क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप पैसे न होने के बावजूद भी खरीददारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है. कुछ लोगों के पास एक से अधिक कार्ड होते हैं. कई बार तो लोग कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल न होने पर उसे बंद भी कर देते हैं.
कार्ड बंद करने का हो सकता है नुकसान
आज हम जानेंगे कि इस्तेमाल में न आने वाले क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना कितना फायदेमंद होता है और कितना नुकसानदायक. आप अगर क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके पास मौजूद बाकी कार्डों का यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ जाएगा. आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव रखते हैं तो आपका यूटिलाइजेशन रेशियो बना रहता है और आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहता है.
कार्ड बंद करना नुकसानदेह
कार्ड बंद करने से आपके अकाउंट की औसत आयु कम हो जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर इससे कम हो जाता है. अगर आपके कार्ड पर किसी प्रकार का कोई वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क नहीं है तो कार्ड बंद करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. अचानक खर्च बढ़ता है तो भी कार्ड आपकी मदद कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड बंद करना किस स्थिति में फायदेमंद
अगर आप अपने कार्ड के लिए कोई शुल्क दे रहे हैं और आप उसका अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसी परिस्थितियों में कार्ड बंद करना ही आपके लिए अच्छा फैसला है. अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और उन सभी को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है तो भी आप जरुरत के हिसाब से आधार कार्ड बंद कर सकते हैं. ध्यान रेखें कि किसी भी कार्ड को बंद करने से पहले आप सभी रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक का लाभ ले सकते हैं.