आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिवाइस आपका स्मार्टफोन है. ऑफिस की घंटो चलने वाली कॉल, दोस्त और रिश्तेदारों से बातचीत, घर के काम और मनोरंजन हर चीज के लिए फोन की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा दबाव आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है. इससे कहीं न कहीं आपके फोन की बैटरी लाइफ भी कम होती है. आपको बार-बार अपना फोन चार्ज करना पड़ता है. कई बार तो घंटो चार्जिंग में लगा रहने के बाद भी फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.
आइये जानते हैं कुछ खास चार्जिंग टिप्स.
किसी भी चार्जर का न करें उपयोगकई बार होता है हम स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि ऐसा करने से बैटरी के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और वह आगे चलकर हमें परेशानी में डाल देता है. इसकी वजह से ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी आती है. ऐसे में हमें फोन को उसके असली चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए.
सोते समय फोन को न रखें पासहममें से ज्यादातर लोग सोते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं और उसे अपने पास रख कर ही सोते हैं. ऐसा करने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है. बता दें कई डॉक्टरों का मानना है कि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन आपके दिमाग पर असर डालता है. इसलिए हो सके तो आप सोते समय फोन को दूर रख कर सोएं इससे ब्लास्ट होने की घटनाएं भी नहीं होंगी.
फोन को धूप में न करें इस्तेमालकई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन का धूप में इस्तेमाल करने पर वो ज्यादा गर्म हो जाता है. इसका सीधा असर फोन के बैटरी या परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए हो सके तो आप अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल कड़ी धूप में ना करें.
फोन चार्जिंग के दौरान न करें ये कामअगर आप उनमें से हैं जो फोन को चार्ज करते समय गेम खेलते हैं या कॉलिंग करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें. दरअसल गेम खेलने या कॉलिंग के दौरान फोन को चार्ज करने पर इसकी बैटरी पहले से काफी ज्यादा गर्म होने लगती है. ऐसे में फोन फट भी सकता है.
बैटरी खत्म होने पर चार्ज करना बड़ी गलतीजब बैटरी फुल डिस्चार्ज होती है तो हमें उसे चार्ज करने का ख्याल आता है लेकिन ये गलती बैटरी के काम करने के तरीके को प्रभावित करती है. इसलिए फोन को उस वक्त चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. जब वह 15 से 20 प्रतिशत के आस-पास हो.