नई दिल्ली. आप भी सपनों का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो हम ऐसे ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं, जो इसे हकीकत बना सकती है. रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी ने भारी मांग के बीच बिक्री बढ़ाने के मकसद से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में अपनी कुछ परियोजनाओं में कम स्टाम्प शुल्क और मुफ्त उपहार सहित कई अन्य पेशकश की घोषणा की है.कंपनी ने कहा है कि वह भारत के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में अपनी प्रतिष्ठित लग्जरी परियोजनाओं के लिए विशेष स्वतंत्रता दिवस पेशकश कर रही है.
टाटा हाउसिंग इस उच्च मांग की अवधि का लाभ उठाते हुए स्टाम्प शुल्क में कमी जैसे पर्याप्त वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है, ताकि इस त्योहारी सत्र के दौरान खरीदारों के लिए घर खरीदना अधिक आसान और फायदेमंद हो सके.
स्टांप पर 19 लाख तक छूटमुंबई के पश्चिमी क्षेत्र ठाणे में टाटा हाउसिंग की ‘सेरीन’ परियोजना पर खरीदारों को सबसे ज्यादा छूट मिल रही है. यहां कंपनी स्टाम्प शुल्क पर 19 लाख रुपये तक की पर्याप्त बचत की पेशकश कर रही है. इसका मतलब हुआ कि अगर आप इस प्रोजेक्ट में घर खरीदते हैं तो आपको स्टांप पर 19 लाख रुपये तक की छूट मिल जाएगी.यहां 4 लाख तक बचतइसके अलावा मुंबई के कल्याण इलाके में टाटा हाउसिंग का ‘अमंत्रा’ प्राजेक्ट चल रहा है. यहां घर खरीदारों को पहली 25 इकाई के लिए स्टाम्प शुल्क पर चार लाख रुपये तक की बचत प्रदान कर रही है. इसके अलावा पुणे में टाटा वैल्यू होम्स की ‘सेंस 66’ मजबूत भुगतान योजनाएं पेश कर रही है, जिसमें ग्राहकों को आसान किस्त का विकल्प दिया जा रहा है.
फ्री रजिस्ट्री, 3 लाख का वाउचरतमिलनाडु के कोच्चि में टाटा रियल्टी की ‘त्रित्वम’ परियोजना चल रही है. इस प्रोजेक्ट में घर खरीदारों को शून्य स्टाम्प शुल्क का लाभ प्रदान कर रही है. इसका मतलब हुआ कि आपके मकान की रजिस्ट्री फ्री में हो जाएगी. इसी तरह, बैंगलोर की ‘न्यू हेवन’ परियोजना में मकान खरीदने वालों को कंपनी 3 लाख रुपये का फर्निशिंग वाउचर दे रही है.