: टाटा मोटर्स अपनी टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट दे रही है. टियागो ईवी के बचे हुए MY2023 स्टॉक और लेटेस्ट MY2024 मॉडल, दोनों पर ऑफर्स हैं. ऑफर्स इस महीने (जनवरी) के लिए वैलिड हैं. हालांकि, यह डीलरों के इन्वेंट्री लेवल पर निर्भर करते हैं. ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और ‘ग्रीन बोनस’ शामिल हैं.MY2024 टियागो ईवी पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की कुल छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये का ग्रीन बोनस शामिल है. यह सभी वेरिएंट पर लागू है. इसके अलावा, पुराने टियागो ईवी मॉडल (2023) पर 80,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है, जिसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 65,000 रुपये तक का ग्रीन बोनस शामिल है.
बाजार में एमजी कॉमेट, सिट्रोएन ईसी3 और टाटा पंच ईवी को चुनौती देने वाली टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. टियागो ईवी मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज बैटरी ऑप्शन के साथ आती है. इसका 19.2kWh बैटरी वाला मिड-रेंज वेरिएंट 250 किमी रेंज (MIDC साइकिल) देता है. वहीं, 24kWh बैटरी वाला लॉन्ग रेंज वेरिएंट 315 किमी तक की रेंज (MIDC साइकिल) देता
इसके अलावा, टाटा मोटर्स अपनी टियागो ईवी के कॉम्पैक्ट सेडान विकल्प टिगोर ईवी पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहक कुल 1.05 लाख रुपये तक की छूट का आनंद ले सकते हैं, जिसमें 75,000 रुपये की फ्लैट नकद छूट और सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है.