दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले की हटा तहसील तहत शासकीय माध्यमिक शाला मडियादो में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश मुड़ा को कक्ष के अंदर छात्राओं के साथ शुक्रवार को अश्लील डांस करने के मामले में छात्राओं द्वारा की गई शिकायत के उपरांत जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एस़ के मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को हटा विकासखंड में मडियादो की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक राजेश मुड़ा ने शराब के नशे में शाला के कमरे में दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ डांस किया था और वीडियो बनाया था। शिक्षक की हरकत से डरी सहमी छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। इसके बाद शिकायत हटा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की गई। इस मामले में घटना सही पाए जाने पर प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया। इस मामले में कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक राजेश मुंडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, उन्हें विकास खंड कार्यालय पटेरा में संलग्न कर दिया है।