नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है। इंडिया के लिए विराट कोहली ने तूफानी शतक जमाया है। बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 257 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की भारत ने तीन विकेट गंवाकर 41.3 ओवर में 257 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है। भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है। भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद आसान हो गई है।