नई दिल्ली । भारतीय महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल में प्रवेश कर गई है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से शिकस्त दे दी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में 4 रन के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और साथ ही पक्का किया कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का पहला मेडल।