ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को महिला को छेड़ना महंगा पड़ गया। बीच सड़क पर एक मनचले की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला बीच सड़क पर मनचले की चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रही है। यह वायरल वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर रोड का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला रास्ते से जा रही थी, तभी मनचले ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद इस महिला ने भी मनचले युवक को जमकर सबक सिखाया और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिला ने मनचले को दौड़-दौड़ाकर पीटा। रात में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि 2 घंटे से परेशान कर रहा है इसका फोटो खीचों इसके घर वालों को बुलाकर ला रही है इसे यहीं रोको।