नई दिल्ली: टेक्नो ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन Tecno Spark 20 Pro पेश किया है। जो 32MP Selfie Camera, 108MP Rear Camera और MediaTek Helio G99 जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। प्रो मॉडल की सफलता के बाद अब कंपनी ने अनांउस कर दिया है कि वह इसी सीरीज़ में अब Tecno SPARK 20 Pro+ भी लॉन्च करने वाली है।
Tecno SPARK 20 Pro+ लॉन्च डिटेल
टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वह अपनी ‘स्पार्क 20’ सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है जिसके तहत Tecno SPARK 20 Pro+ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट नहीं बताई गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि स्पार्क 20 प्रो प्लस जनवरी 2024 में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी ब्रांड की ओर से शेयर कर दी गई है जिन्हें आगे पढ़ा जा सकता है।
Tecno SPARK 20 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स
108MP Rear Camera
32MP Selfie Camera
MediaTek Helio G99
16GB RAM (8GB+8GB)
Android 14 OS
120Hz Curved AMOLED Display
बैक कैमरा : टेक्नो ने बता दिया है कि स्पार्क 20 प्रो+ स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जो क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ मिलकर काम करेगा।
फ्रंट कैमरा : Tecno SPARK 20 Pro+ में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में बनी पंच-होल में फिट होगा जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ मिलकर काम करेगा।
स्क्रीन : टेक्नो स्पार्क 20 प्रो प्लस 56.5° एर्गोनॉमिक डबल कर्व्ड डिजाइन पर बनाया जाएगा। इस फोन में कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं साथ ही इस मोबाइल में 1000निट्स ब्राइटनेस फीचर भी मौजूद रहेगा।
प्रोसेसिंग : कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि यह टेक्नो स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
रैम : यह टेक्नो फोन Memory Fusion तकनीक से लैस होगा जो 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट करेगा। स्पार्क 20 प्रो+ को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा जो वचुर्अल रैम के साथ मिलकर मोबाइल को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगा।
ओएस : Tecno SPARK 20 Pro+ एंड्रॉयड के सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में लाया जाएगा जिसके साथ ब्रांड का यूजर इंटरफेस भी देखने को मिलेगा।