*मध्यप्रदेश:-* चेहरे पर साफ और चमकते हुए दांत पर्सनैलिटी को और खिला देते हैं. इतना ही नहीं डेंटिस्ट दांतों को साफ रखने के लिए रोजाना दो बार ब्रश करने की सलाह देते हैं. वहीं दांत साफ होने पर ओरल हेल्थ बेहतर होती है और बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के दांत पीले हो जाते हैं. वहीं लगातार ब्रश करने के बावजूद दांतों का पीलापन नहीं जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि दांत का पीला होना किन बीमारियों का संकेत है. *दांत का पीला होना*दांत के पीला होने पर पर्सनैलिटी पर बहुत असर पड़ता है. दिल्ली के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव गुलाटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दांत पीले होने की कई वजह हो सकती हैं. सही तरह ब्रश नहीं करने से दांत पीले हो सकते हैं. इसके अलावा पान, तंबाकू, गुटखा खाने से दांतों का रंग पीला हो सकता है. एनर्जी ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक्स, ग्रीन टी और जंक फूड्स का ज्यादा सेवन करने से भी ऐसा हो जाता है. कई खाने-पीने की चीजों से दांत पीले हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में दांत पीले होना किसी बीमारी का संकेत नहीं होता है. हालांकि कई बार पीले दांत पायरिया या दांतों की अन्य बीमारियों का संकेत भी हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में जांच के बाद ही असल स्थिति का पता चलता है. *पानी से दांत पीला ?*डेंटिस्ट के मुताबिक कई जगहों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे फ्लोरोसिस बीमारी हो सकती है. इस परेशानी में दांतों पर सफेद या पीले धब्बे हो सकते हैं. वहीं उम्र बढ़ने के साथ दांतों के रंग में थोड़ा बदलाव होना आम बात है, लेकिन ब्रशिंग प्रॉपर होने पर दांतों को लंबे समय तक साफ और चमकदार रखा जा सकता है. वहीं अगर प्रॉपर ब्रशिंग के बावजूद दांत पीले हो रहे हैं, तो डेंटिस्ट से मिलकर जांच करानी चाहिए. वहीं अगर किसी के दांत ज्यादा पीले होते हैं, तो वह दांतों के डॉक्टर से क्लीनिंग स्केलिंग करा सकते हैं. इससे दांत साफ हो जाएंगे और फिर आपको साफ-सफाई मेंटेन करनी होती है।