राजधानी में तेंदुए का आतंक एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान महिला भी हुई घायल जिस वजह से वन क्षेत्र से लगे इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हालाँकि किसी तरह युवक की जान बची और उसे अस्पताल में भारती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव इलाके में तेंदुए के हमले में घायल होने के बाद 20 वर्षीय एक व्यक्ति को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों में क्षेत्र में यह तेंदुआ का पांचवां हमला है.
इससे पहले बीते बुधवार की रात को गोरेगांव के आरे कॉलोनी ( में तेंदुए (Leopard) ने महिला पर हमला कर दिया, हालांकि अच्छी बात यह है कि उनकी जान बच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरे कॉलोनी में एक तेंदुए ने अचानक 64 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई.
हालांकि जिस वक्त महिला पर हमला हुआ, उन्होंने तेजी दिखाई और अपनी छड़ी से तेंदुए को मारा जिससे वो डरकर वहां से भाग गया. लेकिन पीड़ित महिला को हमले के बाद अस्पताल में ले जाना पड़ा.