नई दिल्ली: हर एक खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए मौका मिल पाना लगभग नामुमकिन है और ऐसे में कई खिलाड़ियों का सपना घरेलू क्रिकेट मे ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कुछ खिलाड़ी दूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ करार कर उनके लिए खेलना शुरू कर देते हैं।
मौजूदा समय में आपको विदेशी टीम में कई ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी मिल जाएंगे जिन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया और इसी की वजह से आज वो विदेशी टीमों का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन ये खिलाड़ी जब भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरते हैं तो टीम इंडिया को हराने की पूरी कोशिश करते हैं।
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट का जाना माना चेहरा हैं और इन्होंने अंडर 19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है और इसके साथ ही इन्होंने टीम को विजयी बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यह कहा जा रहा था कि, आगामी समय में उन्मुक्त चंद टीम इंडिया के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें मौका नहीं दिया और इसी वजह से ये आज अमेरिकन क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।
विक्रमजीत सिंह
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह भी भारतीय सरजमीं से ताल्लुक रखते हैं और कहा जाता है कि, अगर इंडियन बोर्ड ने इनके ऊपर ध्यान दिया होता तो ये आज टीम इंडिया का हिस्सा होते।
आर्यन दत्त
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के इस स्पिनर ने हाल ही में खेले गए वर्ल्डकप में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
तेजा निदामानुरु
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु का भी ताल्लुक भारतीय सरजमीं पर है और इन्होंने अपनी टीम के लिए बीते कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है।