जगदलपुर:-मदन मोहन मालवीय वार्ड के मिशन ग्राउंड के पास से बुधवार को बस्तर पुलिस ने स्कूटी सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थों और तस्करों के खिलाफ अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी के पास से हजारों रुपए की अवैध नशीली दवाएं भी बरामद की. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि “पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मदन मोहन मालवीय वार्ड के मिशन ग्राउंड के पास स्कूटी सवार एक युवक संदिग्ध सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है. बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया. पुलिस ने पतासाजी करते हुए मिशन ग्राउंड से स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करके पकड़ा. स्कूटी में रखे सफेद रंग के झोले की तलाशी में प्रतिबंधित दवाएं मिलीं.”
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि “तलाशी में प्रतिबंधित दवाई ओनिरेस्क क्लोफेनिरामाईन मेलेट एंड कोडिन फास्फेट सिरप के 55 बाॅटल और एसिटामिनोफेन के 480 कैप्सूल बरामद किए गए. कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा शहर में बेचने की फिराक में था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी वेदांत सलूर निवासी नयामुण्डा को गिरफ्तार कर लिया.