कौशल प्रजापति
सूरजपुर, 12 दिसंबर। जिले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में ये करना किसी युद्ध लड़ने से कम नही है। वैक्सीनेशन के दौरान सूरजपुर जिले के गांव से सामने आई दो वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि जिले में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करना किसी युद्ध लड़ने से कम नही है। देखिए तस्वीरों में कैसे ये लोग वैक्सीन को लेकर भ्रमित हैं और इसे नही लगवाने के लिए किसी भी हद तक जानें को तैयार दिखाई दे रहे हैं। बता दें की जिला आदिवासी और वन क्षेत्र है। और इनके जहन में एक बार कोई अंधविश्वास कर जाए तो उसे दूर करना आसान नहीं है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कल और आज दो दिन जिले भर में वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य पर लगाया गया है।