बिलासपुर। जिले के सरकंडा पुल के पास अरपा नदी में मंगलवार की सुबह नारियल की तलाश करने के चक्कर में एक मासूम बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे तालापारा निवासी सलीम मोहम्मद का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान अपने हमउम्र दोस्त के साथ सरकंडा पुल के पास अरपा रिवर व्यू रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान अयान की नजर नदी की धार के साथ बहते नारियल पर पड़ी। अयान नारियल लेने नदी में उतर गया और गहराई में जाने से डूबने लगा। अयान के दोस्त ने उसे डूबता देख शोर मचाया . अयान के परिजनों को भी सूचना दी गई।
परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह अयान को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। अयान को तत्काल रिवर व्यू रोड से लगे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।