भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से दबंगई का मामला सामने आया है, यहां एक महिला के साथ खेत में दौड़ा-दौड़कर मारपीट की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मेड़ को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के पावई थाना क्षेत्र के मल्लपुरा गांव का है। जहां खेत पर मेड़ तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी। जो वीडियो वायरल हो है, उसमे देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडों से लैस होकर फरियादी को खेत की मेड़ पर दौड़ा रहे और इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद महिला बेहोश तक हो गई, वहीं इधर पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।