मानसरोवर ।राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित मानसरोवर थाना इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। मानसरोवर थाना इलाके के मांगयावास इलाके में रेडीमेड गारमेंट और ब्लैंकेट का बड़ा कारोबार करने वाले एक कारोबारी के यहां चोरी हो गई। यह चोरी 1 दिन में नहीं हुई चोरी लगातार 6 से 8 महीने तक होती रही। इतना माल चोरी हो गया की एक शोरूम खुल जाए।
इतना माल चोरी होने के बावजूद भी व्यापारी को कुछ पता नहीं चला, मानसरोवर पुलिस ने बताया कि मांगियावास निवासी राहुल कुमार का अंडर गारमेंट, शर्ट पैंट और ब्लैंकेट का बड़ा कारोबार है। कुछ बड़ी कंपनियों की एजेंसी भी ले रखी है। साथ में खुद की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग भी है। जयपुर समेत आसपास के कई जिलों में राहुल का माल जाता है। राहुल ने कुछ महीनों पहले रवि और तनु नाम के दो लड़कों को काम पर रखा था।
इन दोनों लड़कों ने दुकान पर ही काम करने वाले दो नाबालिग लड़कों की मदद से इतना माल चुराया कि उसकी लिस्ट पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई।राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पता चला रवि कचरे में से कुछ पैकेट लेकर जा रहा है। इस बारे में सफाई कर्मचारी ने जानकारी दी थी। पता चला कि तनु रात के समय घर जाने से पहले कुछ माल शोरूम के पास डस्टबिन में डाल जाता था और देर रात या तड़के जल्दी रवि माल को उठा लेता था।
इसकी जानकारी सफाई कर्मचारी से लगी तो राहुल ने जांच पड़ताल शुरू की ।6 महीनों में लूट लिए 30 लाख के पैंट, शर्टपता चला 6 महीनों के दौरान दोनों ने मिलकर करीब 28 से 30 लाख रुपए के शर्ट पैंट ,अंडर गारमेंट और ब्लैंकेट चुरा लिए थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि दोनों ने इतना माल चुराया है संभवत है दोनों ने नई दुकान खोल ली है। अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों की तलाश कर रही है और कंपनी मैं काम करने वाले कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।