बस्तर:- कांकेर में 18 हजार के करीब निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने का महाअभियान 23 मार्च से शुरु होगा. उत्तर बस्तर कांकेर में एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए ये महाअभियान शुरु होने वाला है. इस अभियान को ”उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” का नाम दिया गया है. कांकेर कलेक्टर ने अभियान को सफल बनाने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 23 मार्च से कांकेर में भी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए ”ज्ञान मूल्याकंन परीक्षा” का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा. शिक्षा की मुख्यधारा से कटे हुए लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
जिला प्रशासन ने दिए निर्देश: कलेक्टर एवं साक्षरता कार्यक्रम के अध्यक्ष निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने तथा सभी असाक्षरों को इस अभियान से जोड़कर उन्हें महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं.
विकासखंड और शिक्षा अधिकारी: कलेक्टोरेट में हुई बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों और सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारियों (नोडल) सहित खण्ड स्त्रोत समन्वयकों से कलेक्टर ने चर्चा की. बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 18 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का निर्देश राज्य कार्यालय की ओर से दिया गया है. इसके लिए जिले में कुल 602 परीक्षा केन्द्र और केन्द्राध्यक्ष बनाए गए हैं.
कलेक्टर ने दिए निर्देश: कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षार्थी इस परीक्षा से वंचित न रहे. साथ ही किसी तरह की नकल न हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दें. इसके अलावा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं जिन्होंने स्वयंसेवी शिक्षक रूप में सेवा दी हैं, उनके द्वारा टैग किये गये शिक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से इस परीक्षा में शामिल किया जाये, ताकि उस बच्चे को 10 अंक बोनस के रूप में मिले.
जिला शिक्षा अधिकारी: एजुकेशन अफसर ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थियों के लिये पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था हो. शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र और समय की जानकारी अनिवार्य रूप से विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जाए. जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर की ओर से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशों को विस्तार से परीक्षा संबंधी जानकारी सभी ब्लाक के अधिकारियों को दी गई है.
कंट्रोल रुम स्थापित किया जाएगा: बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं साक्षरता अमले को महापरीक्षा अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने तथा सभी शिक्षार्थियों को इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिये निर्देशित किया. कलेक्टर ने इस मौके पर अफसरों को साक्षरता शपथ भी दिलाई.