नई दिल्ली:- दिल्ली के भागीरथ पैलेस में आपको कम कीमत पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के बिजली के तार, होल्डर, स्विच, सॉकेट, इंडिकेटर, फैन रेगुलेटर, बोर्ड शीट, फेज वायर आदि मिल जाएंगे. अगर आपने हाल ही में नया घर, मकान, दुकान या ऑफस बनाया है तो भागीरथ पैलेस से सस्ती दरों पर बिजली का सामान खरीद सकते हैं. भागीरथ पैलेस में आपको ब्रांडेड कंपनी जैसे Havells, Anchor, RR Kabel, Polycab, Cona और Syska wires जैसी कई इलेक्ट्रिक कंपनियों के तार और स्विच आधी कीमत पर मिल जाएंगे.
भागीरथ पैलेस मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट्स में से एक है. यहां इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के हजारों दुकान हैं. बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक के लोग इस मार्केट में बिजली का सामान खरीदने आते हैं. बिजली के तार, होल्डर के साथ-साथ सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी भागीरथ पैलेस में सस्ती दरों पर मिल जाएंगे.
घर के वायरिंग में कई तरह के इलेक्ट्रिकल सामान का उपयोग होता है. भागीरथ पैलेस से आप स्विच, होल्डर, सॉकेट, इंडिकेटर, फैन रेगुलेटर, बोर्ड शीट, इलेक्ट्रिक तार, फेज वायर, न्यूट्रल वायर, अर्थ वायर, स्विच 6 एम्पीयर, स्विच 15 एम्पीयर, दो तरफा स्विच, 2 पिन साकेट, 5 पिन साकेट, 5 पिन साकेट 15 एम्पीयर, इंडिकेटर, बल्ब होल्डर, पंखा रेगुलेटर, एमसीबी 1 पोल, एमसीबी 2 पोल, आरसीसीबी, एसी बाक्स, ट्यूबलाइट, सीलिंग रोज कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
भागीरथ पैलेस मार्केट आप दिल्ली मेट्रो से भी पहुंच सकते हैं. भागीरथ पैलेस जाने के लिए आपको चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा. इसके साथ ही आप बस और ऑटो से भी इस मार्केट पहुंच सकते हैं. इस मार्केट में दिन में काफी भीड़ रहती है. इस मार्केट में आप गाड़ी नहीं ले जा सकते हैं. अगर गलती से भी आप गाड़ी लेकर घुसे तो आपको निकलने में घंटों लग सकते हैं. रविवार को यह बाजार बंद रहता है. इसलिए आप सोमवार से शनिवार तक ही इस बाजार से खरीददारी कर सकते हैं.
भागीरथ पैलेस में लोग घरों में काम में आने वाले बिजली के वायरिंग का सामान सस्ती दरों पर खऱीदते हैं. बिजली के स्वीच और सॉकेट, लाइट्स, बिजली के औजार सहित एक से बढ़कर एक मॉडर्न अप्लायंसेस सस्ती दरों पर मिलेंगे. इस मार्केट में न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि देश के दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं. इस मार्केट में ट्रांसपोर्ट सर्विस देने वाली कई कंपनियों के दफ्तर भी हैं, जहां आप यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में सामान भेज सकते हैं.
भागीरथ पैलेस पहुंचने के लिए आपको लाल किले के ठीक सामने से आना होगा. आप लाल किले से आगे बढ़ेंगे तो कुछ ही दूर जाने पर दायें तरफ भागीरथ पैलेस का बोर्ड टंगा नजर आ जाएगा. यहां से मुड़िएगा तो आपको भागीरथ पैलेस बिजली मार्किट में कई दुकानें दिन में भी जगमगाता नजर आएगा. एंट्री प्वाइंट पर ही लिखा मिलेगा ‘भागीरथ पैलेस बिजली मार्केट में आपका हार्दिक स्वागत है’
इस मार्केट में आप पूरे दिन खरीददारी कर सकते हैं. सोमवार से शनिवार तक आप सुबह 10-11 बजे से रात आठ बजे तक खरीददारी कर सकते हैं. दूसरे दुकानों से रेट वेरिफाई भी कर सकते हैं. हालाकि, कुछ दुकानों में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान भी बेचे जाते हैं. इसको लेकर आपको सावधान रहना होगा. दुकानदार आप पर छोड़ देंगे कि आप बिना बिल का सामान खरीदते हैं या बिल सहित सामान लेना चाहते हैं. तकरीबन हर दुकान आपसे यह सवाल जरूर करेंगे. यह आपको तय करना होगा.