रायपुर : 29 दिसंबर से होने वाली कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। दरअसल जुलाई-दिसंबर 2022 सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल पिछले दिनों जारी किया गया था। 29 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी। स्नातक, स्नाकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की होनी थी। लेकिन परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया गया है।
हालांकि रद्द की गयी परीक्षाएं कब से होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द परीक्षा की नयी समय सारिणी जारी कर दी जायेगी।