दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बार रेलवे को सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। केंद्र सरकार ने रेलवे को 9 गुना ज्यादा आवंटन देने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें। सरकार ने रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
रेलवे के लिए आवंटित की गई इस राशि के तहत तमाम तरह की योजनाओं पर काम किया जाएगा। साल 2013-14 के मुकाबले रेलवे का ये बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है। यह अब तक की सबसे बड़ा बजट आवंटन है। निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा