रायपुर, । मंत्री रविंद्र चौबे ने टिकट को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आधी से अधिक सीटों पर चर्चा पूरी हो गई हैं। अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं।वहीं कुछ सीटों में दो नामों का पैनल तैयार है। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी में नामों पर चर्चा होगी। फिर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी इन नामों पर मुहर लगाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह प्रत्याशियों की पहली जारी होगी।
वहीं मंत्री रविंद्र चौबे ने धान के दाम को लेकर भी उन्होंने बड़ा दावा किया है। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा, अगले सरकार के कार्यकाल तक 36 सौ रुपए तक मिलेगा।