सूरजपुर, 2 जनवरी। गिरवरगंज सूरजपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवरगंज में तो लगभग पिछले कई सालों से भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है जिससे जिले के अधिकारी जानबूझकर आंख मुंदे हुए हैं वजह आप सभी जानते ही होगें ग्राम पंचायत गिरवरगंज में सिलसिलेवार भ्रष्टाचार हुए हैं हम आप को कड़ी दर कड़ी पुरे भ्रष्टाचार के पोटली को आप के सामने लाकर खोलेंगे फिलहाल बात करते हैं ग्राम पंचायत गिरवरगंज के देवल्ला के जिर्णोंद्धार का इस नाम से भी गिरवरगंज की महिला सचिव पुष्पा जायसवाल ने तकरीबन 75 हजार का बिल लगाकर पैसे निकाल लिया परंतु देवल्ला का जिर्णोंद्धार नहीं हुआ है।
गाँव के आईटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि श्रीमती जायसवाल के द्वारा ग्राम पंचायत गिरवरगंज में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार किया गया है एवं जिला पंचायत और जनपद पंचायत सूरजपुर में शिकायत भी किया गया था परंतु जिला पंचायत द्वारा केवल इनको इस पंचायत से हटाया गया है इनके उपर जांच नहीं किया गया है जो अपने आप में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के उपर एक सवालिया निशान उठा रहा है ।