नई दिल्ली:– नए साल से पहले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने अचानक परीक्षा संबंधी कई बड़े नियमों को बदल दिया है. नए नियम के मुताबिक अब 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र भी परीक्षा में फेल हो सकते हैं. दरअसल, 2024 जाते-जाते शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देकर जा रहा है. अलग-अलग राज्यों ने नई शिक्षा नीति 2020 को भी स्कूलों में लागू करने के नियम बनाए हैं. पुरानी व्यवस्था के अनुसार 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने वर भी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हरियाणा सरकार ने स्कूली एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है.
बदल दी पूरी शिक्षा प्रणाली
नई व्यवस्था के अनुसार हरियाणा में अब 5वीं और 8वीं क्लास के रेगुलर एग्जाम लिए जाएंगे. इसके साथ ही एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों को अगली क्लास में दाखिला नहीं मिल सकेगा. नए नियम के हिसाब से एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों को दो महीने के अंदर फिर से एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम में पास होने के बाद ही उनको अगली क्लास में एडमिशन दिया जाएगा. हरियाणा सरकार द्वारा की गई नई व्यवस्था के अनुसार अगर दोबारा वाला एग्जाम भी छात्र पास नहीं कर पाता तो उसको अगली क्लास में जाने से रोक लिया जाएगा और उसको रिपीट करना होगा यानी पिछली क्लास में ही बैठना होगा.
नई व्यवस्था ने फैली निराशा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एजुकेशन डिपार्टमेंट के पुराने नियमों में 8वीं तक के किसी भी छात्र को फेल करने का प्रावधान नहीं था. कम नंबर आने पर भी छात्र को पास कर दिया जाता था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने फेल न करने वाली पॉलिसी बदल दी है. केंद्र के इस फैसले को हरियाणा सरकार ने भी अपने यहां लागू कर दिया है. हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस मामले को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.