अयोध्या:- प्रभु राम के स्वागत के लिए न सिर्फ राम मंदिर बल्कि पूरी नगरी त्रेता की तरह नजर आ रही है. राम मंदिर की भव्यता को देख जहां सूर्य देव प्रसन्न हैं, तो वही चंद्रमा भी राम मंदिर की भव्यता देख आश्चर्यचकित हैं. दिन के उजाले में जहां प्रभु राम का भव्य महल चमक ही रहा है, वहीं चंद्रमा की दुधिया रोशनी में अलग ही भव्यता नज़र आ रही है.
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. तस्वीरों में आप साफ देख रहे हैं कैसे प्रभु का महल चमक रहा है. अद्भुत कलाकृति अलौकिक दृश्य राम भक्तों को मोह लेगी. इस तस्वीर में आप सिंह द्वारा देख रहे हैं.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रभु राम अपने भव्य महल में 18 जनवरी को ही विराजमान हो गए हैं. अब मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजाया जा रहा है.
जिस तरह त्रेता युग में प्रभु राम की नगरी सजी थी. ठीक वैसे ही 22 जनवरी के लिए प्रभु राम का भव्य महल सज रहा है. देश विदेश के फूलों से राम मंदिर को सजाया जा रहा है. लगभग सैकड़ों कुंतल फूल राम मंदिर में लगाए जा रहे हैं. तस्वीरों में आप साफ देख रहे हैं कैसे प्रभु का धाम चमक रहा है.
अयोध्या की भव्यता देख हर कोई हैरान है. हर कोई राम भक्त भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहा है. अयोध्या की गलियां अयोध्या की सड़क इन दिनों जय श्री राम के गूंज से गुलजार है.
प्राण प्रतिष्ठा के पहले त्रेता युग की तरह प्रभु राम का भव्य महल तैयार हो रहा है. नागर शैली में बनाया महल राम भक्तों को मंत्र मुग्ध कर देगा.
प्रभु राम का सिंह द्वारा अपने राम के स्वागत के लिए तैयार हो गया है. 500 वर्ष का लंबा संघर्ष राम भक्तों का साकार हो गया है. अब 23 जनवरी से राम भक्त इसी महल में प्रभु राम के भव्य दर्शन करेंगे.
दिन के उजाले में ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी प्रभु राम का भव्य महल चमक रहा है. मानो सूर्य एक तरफ नमन करते नजर आ रहे हैं तो चंद्रमा भी अपने राम का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.