नई दिल्ली। भारतीय टीवी न्यूज एंकर श्रेया ढौंडियाल का एक वीडियो क्लिप इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शो में बैठे एक गेस्ट ने उनकी साड़ी के कलर पर आपत्ति जतायी और फिलिस्तीन के झंडे से साड़ी के कलर की तुलना की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ की एग्जिक्यूटिव एडिटर श्रेया ढौंडियाल जब अपने प्रोग्राम ‘अर्बन डिबेट’ को होस्ट कर रही थीं, जिसमें इजरायल-हमास युद्ध को लेकर चर्चा की जा रही थी कि तभी प्रोग्राम में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए इजरायली इंटेल स्पेशल फोर्स के सदस्य फ्रेडरिक लैंडौ ने उनकी साड़ी पर टिप्पणी की और इस साड़ी के कलर को लेकर आपत्ति जतायी। लैंडौ ने एंकर को यह साड़ी किसी और दिन पहने सलाह दी, क्योंकि उनकी साड़ी का कलर फिलिस्तीन के झंडे से मिलता जुलता था।
वैसे बता दें कि इजरायली झंडे का रंग नीला और सफेद है, जबकि फिलिस्तीनी झंडे का रंग हरा, सफेद, लाल और काला है। वहीं, एंकर ने जो साड़ी पहनी हुई थी, उसका कलर हरा और लाल था।
लिहाजा गेस्ट की बात सुनकर एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर रंगों को विभाजित न करें। मेरे देश में भी कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने जो परिधान पहना है वह साड़ी है। यह मेरी दादी की है और आज वह जिंदा होती, तो 105 साल की होती।