व्यक्ति के लुक को बढ़ाने में बड़ा काम करते हैं हमारे बाल। सिर के बाल कभी-कभी हमारे लिए बोझिल हो जाते हैं जिसे कटवाने के लिए हम नाई के पास जाते हैं। बाल काटने के बाद हमारे बाल सेलून में पड़े रहते हैं और हमे लगता है कि अब दुकान वाला इसे फेंक देगा। लेकिन जो बाल हमें बेकार लगते हैं उनसे हम कई हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
जिन बालों को हम बेकार समझकर कटवा आते हैं वो हमें घर बैठे हजारों रुपए की कमाई करवा सकती है। दरअसल ये कटे हुए बाल हमारे लिए तो नहीं लेकिन व्यापारियों के लिए मुनाफे वाली होती है। इन Waste Hair के इस्तेमाल से बिजनेस करने वाले कई लाखों की मोटी कमाई करते हैं। इन कटे हुए बालों को विदेशों में बल्क में भेजा जाता है और वहां इससे कृषि, चिकित्सा, निर्माण क्षेत्र में कार्य में लाया जाता है।
भारत, चीन और अमेरिका में बालों से उर्वरक भी बनाया जाता हैं और विभिन्न प्रकार की रस्सियाँ स्टफिंग टॉयज, फर्नीचर, गद्दे, कॉस्मेटिक ब्रश और कई चीजें बनाये जाती हैं। बाल अच्छे होने पर 20,000 रुपये से 25,000 रुपये मे असानी से बिक जाते हैं। आपको इससे बिजनेस से बेहतर मुनाफा होगा।