कोरबा /कलेक्टर संजीव झा ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोंड़ी उपरोड़ा में चिकित्सक की पदस्थापना की है। जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा स्वास्थ्य जांच इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में पदस्थ डॉ अनिल सराफ को सीएचसी पोंडी उपरोड़ा में कार्य करने आदेशित किया है। कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।