बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक पत्नी ने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे दूसरे मर्दों के पास जाने को कहता है।
पूरा मामला जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र का है। पत्नी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक उनका लव मैरिज 12 साल पहले थाना क्षेत्र के ही युवक के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पति और पत्नी के बीच का यह मामला तब और ज्यादा बिगड़ गया जब पति के साथ उसके भाई ने भी पीड़ित के साथ मारपीट की। वहीं पीड़िता को जातिसूचक गालियां भी दी गई। बता दें कि दोनों की शादी इंटरकास्ट थी।
पीड़िता के मुताबिक उसे गाली देकर ससुराल से भगा दिया गया, इन दोनों की दो बेटियां हैं। लेकिन एक बेटी फिलहाल पति के पास है और दूसरी को लेकर पीड़िता अपने मायके में अपनी मां के साथ रहती है।