नई दिल्ली। केरल में एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला है। इसके साथ ही मंकीपॉक्स का यह भारत में तीसरा मामला है। 29 साल का युवक संयुक्त अरब अमीरात से केरल के एर्नाकुलम लौटा था। तेज बुखार की शिकायत पर जांच में एमपॉक्स की पुष्टि हुई।18 सितंबर को भारत में MPox का दूसरा, लेकिन क्लेड-1बी स्ट्रेन का पहला मरीज केरल के मलप्पुरम में मिला था। यह संक्रमित मरीज भी संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था।
सवाल यह उठता है कि भारत में किसी भी बीमारी की शुरुआत में केरल में ही मरीज क्यों मिलते हैं?केरल में मिला था सबसे पहला कोविड मरीजकेरल में मंकीपॉक्स ही नहीं निपाह वायरस भी केरल में पैर पसार चुका है। पिछले सप्ताह ही एक शख्स की निपाह वायरस से संक्रमित होने पर केरल में मौत हो गई। इससे पहले भी केरल में निपाह का कहर देखने को मिला था। साल 2018, 2021 और 2023 में कोझिकोड जिले में और 2019 में एर्नाकुलम जिले में निपाह वायरस का प्रकोप देखा गया था।