गरियाबंद: वनमंडल के चिपरी गांव में तेंदुए ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को बुरी तरह से घायल कर दिया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसके बाद तेंदुआ भी मृत मिला है। अब वन अधिकारी ये जानने में जुटे हैं कि आखिर तेंदुए की मौत कैसे हुई। मामला नवागढ़ चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ रेंज के चिपरी गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6-7 बजे सुखचंद ध्रुव और उसका बेटा मनीराम ध्रुव (28) घर पर ही मौजूद थे। उसी समय अचानक एक तेंदुआ घुसा और दोनों पिता-बेटे पर हमला कर दिया। दोनों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, तब तक तेंदुआ बाहर भाग गया।
इधर गांववाले और अन्य परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। तेंदुए ने पिता-पुत्र के शरीर पर कई जगह काट लिया है। इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि तेंदुए का शव घायलों के घर से 50 मीटर दूरी पर थोड़ी देर के बाद मिला। गांववाले और अन्य परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। गांववाले और अन्य परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
लोगों ने वन विभाग को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर उपवन मंडल अधिकारी मनोज चंद्राकर अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।वहीं तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि अचानक तेंदुए की मौत कैसे हुई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।