कई बार तेंदुए (Leopard) जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में दाखिल हो जाते हैं और अपना आतंक मचाते हैं. कई बार जानवर रिहायशी इलाकों में दाखिल होने के बाद इंसानों और पालतू जानवरों (Pet Animals) पर हमला भी करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें एक तेंदुआ गांव में बनी शराब (Liquor) को पीने के बाद टल्ली नजर आ रहा है. गांव में बनी शराब को पीने के बाद तेंदुआ नशे में आ जाता है, जिसके बाद उसे गांववाले मिलकर उसके निवास स्थान पर छोड़ने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं.
Previous Articleआबकारी विभाग ने 4000 शराब की बोतलों पर चलवाया बुलडोजर….
Next Article कछुए ने सिखाया कुत्ते को सबक….