रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में चल रही कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक समाप्त हो गई है. चुनाव समिति की बैठक लगभग 5 घंटे तक चली. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं बैठक के बाद सीएम बघेल, कुमारी सैलजा समेत कांग्रेस नेताओं का दिल्ली जाने का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली में सोमवार को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में मेंबर्स शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने दिल्ली रवाना से पहले मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश चुनाव समिति के बैठक को लेकर कहा कि चुनाव के साथ जुड़े हुए कई पहलुओं पर हमने चर्चा की. साथ में खाना भी खाया, सभी ने अपनी-अपनी बात रखी है. सिटिंग विधायकों को टिकट ना देने के अटकलों का कुमारी शैलजा ने खंडन करते हुए कहा कि शायद मीडिया में ऐसी चर्चा हो. हर सीट पर उसका विश्लेषण करके, वहां के लोगों से फीडबैक लिया है. इसी तरीके से फैसला होगा. हर एक सीट महत्वपूर्ण होती है. पार्टी के प्रति बहुत अच्छा माहौल है. एमएलए और कैंडिडेट की जहां पर बात है, हर सीट पर डिस्कस करके हम फैसला लेंगे।