कोरबा /महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली महोत्सव का आयोजन पाली में 18 और 19 फरवरी को किया जाएगा। पाली महोत्सव में बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का करेंगे मनोरंजन 18 फरवरी को पाली महोत्सव में इस बार बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल की सुरीली आवाज से शाम सजेगी। सुरीली आवाज की धनी पलक मुच्छल बॉलीवुड की जाने माने गायिका है। उन्होंने आशिकी 2, बाहुबली,एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी एवं प्रेम रतन धन पायो जैसे सुपरहिट फिल्मों के अलावा बहुत से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज से दर्शकों के बीच सुपरहिट सिंगर के रूप में प्रसिद्धि पाई है। इसी प्रकार 18 फरवरी को ही छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा भी अपने छत्तीसगढ़ी गानों से पाली महोत्सव में अपनी जलवा बिखेरेँगे।