अध्यात्म:- एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हनुमान जी के मंदिर में एक ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और बस भक्ति भाव में डूबते दिखाई पड़ रहे हैं. हनुमान जी के इस मंदिर में एक बंदर नजर आ रहा है. इस दौरान वो कुछ ऐसा करता है, जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं. एक वानर हनुमान जी के मंदिर में उनकी प्रतिमा के सामने बैठा नजर आता है. मंदिर में पंडित वानर महाराज को फल खाने के लिए देते हैं, लेकिन वह फल देख कर मुंह मोड़ लेते हैं. इसके बाद एक दूसरे पंडित जैसे ही हनुमान जी की प्रतिमा पर माला चढ़ाने के लिए आगे बढ़ते हैं वानर आगे बढ़ता है और माला पंडित जी के हाथों से छीन लेता है. पहले तो ऐसा लगता है जैसे वानर महाराज खुद इस माला को हनुमान जी को चढ़ाना चाहते हैं, लेकिन फिर एक कमाल की चीज होती है. वानर ये माला खुद अपने गले में पहन लेते हैं. इसके बाद वहां मौजूद हर कोई झुक कर उसे प्रणाम करने लगता है.
वीडियो को 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 17 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करने वाले बहुत से लोगों को ऐसा लगता है, जैसे हनुमान जी की प्रतिमा बात कर रही हो. कुछ का कहना है कि प्रतिमा पलकें भी झपका रही हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, प्रतिमा एकदम असली लग रही है. दूसरे ने लिखा, किस-किस को लग रहा है कि मूर्ति बात कर रही है.