: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार अपनी आने वाली बाइक Hero Mavrick 440 से पर्दा उठा दिया है. कंपने जयपुर में हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट के दौरान अपनी इस बाइक को पेश किया है. ये हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल लाइन-अप की सबसे पावरफुल और एडवांस मोटरसाइकिल बताई जा रही है. इस बाइक को हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में तैयार किया गया है और ये हाल ही में लॉन्च हुई Harley X440 रोडस्टर पर बेस्ड है.
हालांकि अभी कंपनी ने केवल इस बाइक को पेश किया है, अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. बहुत जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी, और अप्रैल महीने से इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना है. Hero Mavrick 440 कंपनी की तरफ से पेश किए जाने वाले अब तक के सभी मॉडलों से बिल्कुल अलग है, इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है.
डिजाइन और बॉडी (Hero Mavrick 440)कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बाइक के कई टीजर जारी किए हैं. इनमें बाइक के डिजाइन और स्पेक्स की जानकारी दी गई है. बाइक के फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है.गाड़ी में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, कर्व फ्यूल टैंक और सिंगल सीट है. इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉर्डन फीचर्स हैं.
अपकमिंग बाइक में मजबूत टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड दिए गए हैं. इसके सिंगल पीस सीट की कॉन्टूर्ड डिजाइन और शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट इसके एस्थेटिक्स को काफी दमदार दिखाता है.कलर ऑप्शन और वेरिएंटयह बाइक तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में आती है. इसमें बेस, मिड और टॉप मॉडल शामिल है. इसके बेस मॉडल को स्पोक व्हील्स और सिंगल आर्कटिक व्हाइट कलर में पेश किया गया है. वहीं, मिड मॉडल में मेटल अलॉय है और यह दो कलर ऑप्शन- सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड में उपलब्ध होगा.
जबकि, टॉप-स्पेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डायमंड-कट अलॉय व्हील होंगे.इंजन और परफॉर्मेंसमावरिक में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है. हालांकि इसमें माइनर बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 47BHP की पावर और 37NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.सस्पेंशन और ब्रेकिंगबाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स दिए गए हैं. बाइक डायमंड-कट अलॉय व्हील पर चलेगी. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे.
Hero Mavrick 440 की क्या होगी कीमत?खबरों के मुताबिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है. इस कीमत में कई बाइक पहले से मौजूद हैं तो इसका मुकाबला कड़ा होने वाला है. इसके फीचर की बात करें तो बाइक में आज के वक्त के सभी नए फीचर्स दिए गए हैं. जैसे LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेंज और माइलेज इंडिकेटर जिसमें साइड स्टेंड, गियर पोजिशन से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाती हैं.