: देश का पूर्वोत्तर यानी नॉर्थ-ईस्ट हिस्सा काफी खूबसूरत है. अरुणाचल प्रदेश इस हिस्से का सबसे खूबसूरत राज्य है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इसी राज्य में ज़ीरो नाम की एक जगह है. ये एक हिल स्टेशन है, जो अपने खूबसूरत नजारों के लिए जानी जाती है. यह छोटा मगर एक खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 5538 फीट से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.बता दें कि ज़ीरो देश भर से आए सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश घूमने के लिए आपको वहां की सरकार से इनर लाइन परमिट लेना पड़ेगा. आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए आपको ज़ीरो की खास बात बताते हैं
.क्यों खास है ज़ीरोंज़ीरो अपने अनोखे आदिवासी गांवों के लिए काफी फेमस है. इस छोटे से हिल स्टेशन में दूसरी जनजातियों का भी घर बसा हुआ है. कुछ खानाबदोश भी हैं, जोसमय-समय पर अपना घर बदलते रहते हैं. उनके कपड़े, रहन-सहन, खानपान, भाषा-बोली, शारीरिक विशेषताएं और जीवन शैली बहुत ही अलग हैं.
घूमने की जगहेंज़ीरो प्लूटो- ज़ीरो प्लूटो शहर एक सुंदर पहाड़ी है. यहां आकर आपको शहर का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा. यही वजह है कि लोग इस जगह पर आते और आसपास की खूबसूरती को देखकर आनंदित होते हैं. अगर आप ज़ीरो में घूमने जा रहे हैं, तो इस जगह जरूर घूमने आना चाहिए.
सिद्धेश्वर नाथ मंदिर- यहां सिद्धेश्वर नाथ मंदिर भी स्थित है. लोगों के बीच ये मंदिर खूब फेमस है. आपको बता दें कि यहं 25 फीट ऊंचा और 22 फीट चौड़ा शिवलिंग है.कुछ लोग इसकी पूजा करने तो कई लोग देखने के लिए आते हैं, जिसकी वजह से यह सैलानियों के लिए बहुत ही ख़ास है.
क्यों जाएं ज़ीरोज़ीरो में आप नेचर को बेहद करीब से देख पाएंगे. इस जगह की आबादी बहुत ही कम है.इस जगह के खूबसूरत पहाड़, घने जंगल, धान के लहलहाते खेत और वहां रहने वाले लोग आपका दिल जीत लेंगे.कैसे पहुंचे ज़ीरोअगर आप ज़ीरो में घूमने का प्लान कर रह हैं तो तेजपुर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं. वहीं, असम के नॉर्थ लखीमपुर एयरपोर्ट से आप 5 से 6 घंटे ट्रैवल करके यहीं पहुंच सकते हैं.