अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ी इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
1. रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting) – 377 मैचअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं। पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 560 मुकाबलों में से 377 मुकाबले जीते हैं।2. महेला जयवर्धने ( Mahela Jayawardene) – 336 मैचअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने दूसरे स्थान पर हैं। जयवर्धने ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 652 मुकाबलों में से 336 मुकाबले जीते हैं।3. सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) – 307 मैचअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 664 मुकाबलों में से 307 मुकाबले जीते हैं।
4. जैक कैलिस ( Jaques Kallis) – 305 मैचअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस तीसरे स्थान पर हैं। जैक कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 519 मुकाबलों में से 305 मुकाबले जीते हैं।5. कुमार संगकारा ( Kumar Sangakkara) – 305 मैचअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा पांचवें स्थान पर हैं।