रीवा:–पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन व टीम ने थाना सिविल लाईन के हत्या के अपराध मे फरार आरोपी नीलेश तिवारी को रीवा पुलिस ने किया नागपुर से गिरफतार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 19.8.24 को थाना सिविल लाईन क्षेत्राअन्तर्गत न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र डेकहा रीवा मे रूद्रसेन गुप्ता निवासी कृष्णानगर चिरहुला मंदिर के पास रीवा की हुई हत्या मे नशा मुक्ति केन्द्र का संचालक आरोपी नीलेश तिवारी जो घटना के तत्काल बाद फरार होकर नागपुर महाराष्ट्र मे जा छिपा था। पुलिस पता तलाश कर दबिस दे रही थी आरोपी दस्तयाब नहीं हो रहा था। आरोपी को दिनांक 29.8.24 को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, जिसे पीआर पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी नाम पता:- नीलेश तिवारी पिता तेजभान तिवारी निवासी अनन्तपुर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा म.प्र.
जप्त मशुरूका – 4 नग मोबाईल कार क MP17CC8576 घटना स्थल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर
मुख्य भूमिका निरीक्षक कमलेश साहू, उनि. नीशा खूता,प्रआर.भूपेन्द्र करोसिया,आर अंशुमान सोनी,आर शिवमूर्ति मिश्रा,मआर कंचन अहिरवार